Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2025

Contribution of Jain Society in India

*Jains have India's highest literacy rate at 94.1%* . 70% of Jains live in the top wealth quintile (Source: NFHS-4, 2018) Jains, less than 0.5 % of India’s population, contribute ~20% of income tax, the highest per capita income tax. Let's discover what makes this community home to the most Indian billionaires.  1. Did you know that Seth P Roychand, who started India's first stock exchange *(Bombay Stock Exchange* ), was a Jain? 2. India's largest space organisation, *ISRO* (Indian Space Research Organisation), was founded by Jain, Dr. Vikram Sarabhai. 3. India's first ship manufacturing company, the *Hindustan Shipyard and HAL* , was founded by Jain-Seth Walchand Hirachand Doshi. 4. The largest airline company in India, *Indigo Airlines,* was founded by Rakesh Gangwal. 5. The largest bullion company in India, *RSBL* , was founded by Jain Prithviraj Kothari (Riddhi Siddhi Bullions) 6. The largest diamond company in India, *Rosy blue* founded by Jain-Russell Mehta 7....

णमोकार महामंत्र के 9 रोचक तथ्य

9 अप्रैल 2025 विश्व नवकार सामूहिक मंत्रोच्चार पर विशेष – *णमोकार महामंत्र के 9 रोचक तथ्य* डॉ.रूचि अनेकांत जैन प्राकृत विद्या भवन ,नई दिल्ली १.   यह अनादि और अनिधन शाश्वत महामन्त्र है  ।यह सनातन है तथा श्रुति परंपरा में यह हमेशा से रहा है । २.    यह महामंत्र प्राकृत भाषा में रचित है। इसमें कुल पांच पद,पैतीस अक्षर,अन्ठावन मात्राएँ,तीस व्यंजन और चौतीस स्वर हैं । ३.   लिखित रूप में इसका सर्वप्रथम उल्लेख सम्राट खारवेल के भुवनेश्वर (उड़ीसा)स्थित सबसे बड़े शिलालेख में मिलता है ।   ४.   लिखित आगम रूप से सर्वप्रथम इसका उल्लेख  षटखंडागम,भगवती,कल्पसूत्र एवं प्रतिक्रमण पाठ में मिलता है ५.   यह निष्काम मन्त्र है  ।  इसमें किसी चीज की कामना या याचना नहीं है  । अन्य सभी मन्त्रों का यह जनक मन्त्र है  । इसका जाप  9 बार ,108 बार या बिना गिने अनगिनत बार किया जा सकता है । ६.   इस मन्त्र में व्यक्ति पूजा नहीं है  । इसमें गुणों और उसके आधार पर उस पद पर आसीन शुद्धात्माओं को नमन किया गया है...