Skip to main content

‘अहिंसा दर्शन’ यानि पारंपरिक ऊर्जा के साथ आधुनिक हस्तक्षेप



सादर प्रकाशनार्थ -      
‘अहिंसा दर्शन’ यानि पारंपरिक ऊर्जा के साथ आधुनिक हस्तक्षेप
अनुराग बैसाखिया[1]
            डॉ.अनेकांत कुमार जैन की नयी कृति अहिंसा दर्शन :एक अनुचिंतन विश्व शान्ति और अहिंसा पर लिखी गयी तमाम पुस्तकों में से अलग इस दृष्टि से है क्यूँ कि यह उन  सभी पुस्तकों के निष्कर्षों तथा लेखक के मौलिक चिंतन और अनुसंधान का ऐसा मेल है जो हमें उन अनुभूतियों में ले जाता है जो प्राचीन तथा अर्वाचीन आचार्यों द्वारा प्रसूत हुईं हैं | यह किताब सहजता के साथ हमें आज की मौजूदा समस्यायों और परिस्थितियों में अहिंसक होने की प्रेरणा देकर तार्किक तथा प्रायोगिक रूप से उसका समाधान बताने की एक सार्थक पहल भी करती है |पुस्तक में लेखक ने किसी किस्म के दुराग्रह से मुक्त होने की पूरी कोशिश की है जैसे धर्मों में लगभग संसार के सभी प्रमुख धर्म इसमें लिए गए हैं हाँ जैन धर्म में अहिंसा की व्याख्या ज्यादा है इसलिए उसकी व्याख्या पर अधिक बल स्पष्ट दिखाई देता है इसका कारण यह भी है कि लेखक स्वयं जैनदर्शन के भी विद्वान हैं| स्वयं जैन धर्म में भी अनेक सम्प्रदाय हैं उन सभी का प्रतिनिधित्व इस ग्रन्थ को आग्रह मुक्त बनाता है किन्तु वे सत्याग्रह पर अडिग दिखाई देते हैं ....अहिंसा का सत्याग्रह |
    यद्यपि लेखक संस्कृत/प्राकृत के श्लोक/गाथा आदि के उद्धरण के कारण प्राचीन अवधारणाओ से पूर्णतः जुड़े दिखाई देते हैं और अहिंसा जैसे शाश्वत मूल्यों की प्रतिष्ठा वे सभी धर्मों तथा अधिकांश समकालीन चिंतकों के माध्यम से करते हैं फिर भी हमें यह कहना पड़ेगा कि लेखक ने वर्तमान की अनदेखी नहीं की है और अहिंसा के नाम पर फैली भ्रांतियों को दूर करने का जबरजस्त प्रयास बहुत विनम्र शब्दों में किया है|यही कारण है कि पाठक के दिल तक पहुँच कर उन्हें अपने समर्थन में खड़ा कर पाने की कोशिश में वे बहुत हद तक सफल दिखाई दे रहे हैं | विषय को क्रम बद्ध तरीके से प्रस्तुत करके पहले पूरी अवधारणा स्पष्ट की है फिर विभिन्न धर्मों तथा चिंतकों के विचारों को प्रामाणिक तरह से रखा है |जैन धर्म की अवधारणा को बहुत संजीदकी के साथ रखा है ,आध्यात्मिक अहिंसा को जिन अलफाजों में सावधानी के साथ बताया है वह हर एक के बस का नहीं है|इस अध्याय को सावधानी से पढ़ने की जरूरत है |लेखक के शास्त्रीय ज्ञान और उसकी अभिव्यक्ति की पूरी सामर्थ्य इस अध्याय में मुखरित होकर सामने आई है |हिंसा के समर्थन में जो कुतर्क दिए जाते हैं उनका सामना भी लेखक ने किया है |
     किसी सम्प्रदाय का आग्रह नहीं रख कर उदारता का परिचय दिया गया है | अहिंसा प्रशिक्षण और सामाजिक राजनैतिक जीवन में अहिंसा के प्रयोग पर भी अच्छा विमर्श किया है | परिशिष्ट में भी आतंकवाद तथा शाकाहार पर नई दृष्टि देने का प्रयास किया गया है | कुल मिला कर यह किताब पारंपरिक उबाउपन और अनावश्यक प्रलापों से कोसों दूर है तथा पारंपरिक ऊर्जा के साथ आधुनिक हस्तक्षेप करके सरल भाषा और शैली में गंभीर संवाद के कारण आज की जरूरत के मुताबिक एक प्रेरणास्प्रद प्रयास है |यह पुस्तक नयी पीढ़ी के युवाओं को तो जरूर ही पढनी चाहिए|उन्हें कुछ नया जरूर मिल सकता है |
    दस अध्यायों में विभक्त तथा लगभग दो सौ पृष्ठों वाले इस ग्रन्थ की शुभाशंसा में प्रख्यात साहित्यकार प्रो.राधाबल्लभ त्रिपाठी जी ने जो लिखा है मेरी उससे पूर्ण सहमति है -
“आधुनिक युग के सामाजिक जीवन में अहिंसा के विभिन्न प्रयोगों की सार्थकता को दर्शाते हुए विचारक जगत को चिंतन हेतु कुछ नए बिंदु भी दिए हैं जो इस ग्रन्थ की मौलिकता को रेखांकित करते हैं. नए पीढ़ी के मध्य अहिंसा की आस्था को स्थापित करने के लिए यहाँ एक सार्थक हस्तक्षेप है जो प्राचीन मूल्यों को युगानुरूप नयी दिशा देने में सफल है . आशा है विश्वशांति की स्थापना में प्रयत्नशील वैचारिक और प्रायोगिक जगत में इस कृति का स्वागत होगा.
‘सुखी समृद्ध परिवार’के यशस्वी संपादक तथा प्रख्यात चिन्तक एवं लेखक श्री ललित गर्ग जी ने इस पुस्तक की विस्तृत समीक्षा प्रकाशित करते हुए लिखा है कि ‘प्रस्तुत कृति का प्रकाशन युग के हिंसक मूल्य मानकों को बदलने की नई दृष्टि एवं दिव्य दृष्टि प्रदान करती है....... प्रस्तुत कृति में अहिंसा कोई नारा नहीं,अपितु जीवन का शाश्वत दर्शन है .......इस कृति में अहिंसा के प्रभाव को नए सन्दर्भ में प्रस्तुत किया गया है |यह कृति व्यक्ति, समाज और देश के आस पास घूमती हिंसक समस्यायों को हमारे सामने रखती है ,साथ ही सटीक समाधान भी प्रस्तुत करती है |पुस्तक अहिंसा के सन्दर्भ में एक महत्त्वपूर्ण ग्रन्थ है जो आम पाठक के साथ साथ शोधार्थियों के लिए उपयोगी एवं संग्रहणीय है |’
 लेखक की शैली की बानगी के लिए भी यहाँ प्रस्तुत हैं इस पुस्तक के कुछ चयनित अंश-
............@“हम इतने संवेदनहीन और स्वार्थी कैसे हो रहे हैं कि तड़फते जीवों को देख कर अब हमारी आँखें नम  नहीं होतीं | हम बड़ी से बड़ी दुर्घटना देखकर भी तब तक नहीं रोते जब तक कि इससे हमारा कोई सगा पीड़ित ना हुआ हो |”….......... अहिंसा दर्शन, पृष्ठ, xiii
............@“प्रायः अहिंसा को जीवों को साक्षात् ना मारने तक सीमित कर दिया जाता है | अनैतिकता ,भ्रष्टाचार, चोरी, शोषण,घृणा ,ईर्ष्या,द्वेष ,वैमनस्क्य,वासना ,आसक्ति और दुराग्रह जीवन में पलते रहें और अहिंसा भी सधती रहे क्या यह संभव है ?जीवों को ना मारना अहिंसा है किन्तु उसकी इयत्ता यहीं तक नहीं है ,जो लोग अहिंसा को सीमित अर्थ में देखते हैं ,उन्हें किसी चींटी के मरने पर पछतावा हो सकता है ,किन्तु दूसरों को ठगने को या उन पर झूठे केस चलाने या उनका शोषण करने में उन्हें कोई पछतावा नहीं होता “......अहिंसा दर्शन पृष्ठ, १२३  
...........@“अपने क्षुद्र स्वार्थ की पूर्ती के लिए दूसरों का बड़ा से बड़ा अहित करने में उन्हें हिंसा का अनुभव नहीं होता |यह किस प्रकार की अहिंसा है ?ऐसा लगता है कि हमने अहिंसा को मात्र स्वार्थी बना दिया है |जहाँ सिर्फ स्वार्थ का प्रश्न होगा वहाँ मनुष्य को हिंसा करने में संकोच नहीं होता और जहाँ स्वार्थ में बाधा नहीं पहुँचती ,वहाँ अहिंसा का अभिनय किया जाता है |यह अहिंसा सिद्धांत के प्रति अन्याय है |यदि हम अपने सामाजिक जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार से प्रायोगिक अहिंसा को अपनाएं तो शांति के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है | “ ......अहिंसा दर्शन पृष्ठ, १२३ 
..........@“नारायण श्री कृष्ण ने गीता में अर्जुन को युद्ध करने को चंद श्लोकों में जो कहा वह पूरी दुनिया को याद हो गया ;किन्तु गीता और महाभारत के सम्पूर्ण अध्यायों में उन्होंने अहिंसा धर्म की जो विशद व्याख्या की वह कुछ ही लोग पढते और सुनते हैं |  “अहिंसा परमो धर्मः” – यह महाभारत का वाक्य है किन्तु इसे महाभारत के सन्देश के रूप में प्रचारित और प्रसारित नहीं किया जाता | यह हमारी हिंसा के प्रति आस्था और रूचि को दर्शाता है |”......अहिंसा दर्शन पृष्ठ, १७०
      इसके अलावा भी अनेक स्थलों पर सोचने को विवश करने वाले वाक्य इस पुस्तक में भरे पड़े हैं यह मुनासिब नहीं कि उन सबको मैं यहाँ उद्धृत कर सकूँ | उसके लिए तो पुस्तक पढ़ना ही बेहतर होगा |
         इस पुस्तक का गरिमामय सुन्दर प्रकाशन भारत सरकार द्वारा किया गया है | सुखद समाचार यह है कि इस पुस्तक को JIN FOUNDATION ,NEW DELHI के प्रयास से मुनिराजों तथा विद्वानों को निःशुल्क भेंट किया जा रहा है तथा मांग आने पर अन्य रुचिवंत पाठकों तथा पुस्तकालयों को कम कीमत पर रजिस्टर्ड डाक खर्च सहित मात्र 125/-Rs में प्रेषित किया जा रहा है | यदि कोई इस पुस्तक को अपनी तरफ से वितरित कराना चाहे या स्वयं के लिए मंगाना चाहे तो इसकी प्राप्ति हेतु JIN FOUNDATION ,A93/7A,BEHIND NANDA HOSPITAL ,CHATTARPUR EXTENTION ,NEW DELHI-110074,PHONE -09868098396 पर संपर्क किया जा सकता है |
      

       ग्रन्थ अहिंसा दर्शन : एक अनुचिंतन  ISBN -8187987510
लेखकडॉ अनेकान्त कुमार जैन
प्रकाशक - श्रीलालबहादुरशास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत   विद्यापीठ
(मानव संसाधन विकास मंत्रलायाधीन मानितविश्वविद्यालय,)
क़ुतुब संस्थानिक क्षेत्र,नई दिल्ली -११००१६
मूल्य १६० /-मात्र {सजिल्द}, पृष्ठ- 179+27=206














[1] Anurag Vaisakhiya ,51/203, Breeze Apt.Opp.Ekta Nagar, Kandivali (W, Mumbai-67)

Comments

Popular posts from this blog

जैन ग्रंथों का अनुयोग विभाग

जैन धर्म में शास्त्रो की कथन पद्धति को अनुयोग कहते हैं।  जैनागम चार भागों में विभक्त है, जिन्हें चार अनुयोग कहते हैं - प्रथमानुयोग, करणानुयोग, चरणानुयोग और द्रव्यानुयोग।  इन चारों में क्रम से कथाएँ व पुराण, कर्म सिद्धान्त व लोक विभाग, जीव का आचार-विचार और चेतनाचेतन द्रव्यों का स्वरूप व तत्त्वों का निर्देश है।  इसके अतिरिक्त वस्तु का कथन करने में जिन अधिकारों की आवश्यकता होती है उन्हें अनुयोगद्वार कहते हैं। प्रथमानुयोग : इसमें संयोगाधीन कथन की मुख्यता होती है। इसमें ६३ शलाका पुरूषों का चरित्र, उनकी जीवनी तथा महापुरुषों की कथाएं होती हैं इसको पढ़ने से समता आती है |  इस अनुयोग के अंतर्गत पद्म पुराण,आदिपुराण आदि कथा ग्रंथ आते हैं ।पद्मपुराण में वीतरागी भगवान राम की कथा के माध्यम से धर्म की प्रेरणा दी गयी है । आदि पुराण में तीर्थंकर आदिनाथ के चरित्र के माध्यम से धर्म सिखलाया गया है । करणानुयोग: इसमें गणितीय तथा सूक्ष्म कथन की मुख्यता होती है। इसकी विषय वस्तु ३ लोक तथा कर्म व्यवस्था है। इसको पढ़ने से संवेग और वैराग्य  प्रकट होता है। आचार्य यति वृषभ द्वारा रचित तिलोयपन्नत्ति में तीन लोक तथा उ

सम्यक ज्ञान का स्वरूप

*सम्यक ज्ञान का स्वरूप*  मोक्ष मार्ग में सम्यक ज्ञान का बहुत महत्व है । अज्ञान एक बहुत बड़ा दोष है तथा कर्म बंधन का कारण है । अतः अज्ञान को दूर करके सम्यक ज्ञान प्राप्त करने का पूर्ण प्रयास करना चाहिए । परिभाषा -  जो पदार्थ जैसा है, उसे वैसे को वैसा ही जानना, न कम जानना,न अधिक जानना और न विपरीत जानना - जो ऍसा बोध कराता है,वह सम्यक ज्ञान है । ज्ञान जीव का एक विशेष गुण है जो स्‍व व पर दोनों को जानने में समर्थ है। वह पा̐च प्रकार का है–मति, श्रुत, अवधि, मन:पर्यय व केवलज्ञान। अनादि काल से मोहमिश्रित होने के कारण यह स्‍व व पर में भेद नहीं देख पाता। शरीर आदि पर पदार्थों को ही निजस्‍वरूप मानता है, इसी से मिथ्‍याज्ञान या अज्ञान नाम पाता है। जब सम्‍यक्‍त्व के प्रभाव से परपदार्थों से भिन्न निज स्‍वरूप को जानने लगता है तब भेदज्ञान नाम पाता है। वही सम्‍यग्‍ज्ञान है। ज्ञान वास्‍तव में सम्‍यक् मिथ्‍या नहीं होता, परन्‍तु सम्‍यक्‍त्‍व या मिथ्‍यात्‍व के सहकारीपने से सम्‍यक् मिथ्‍या नाम पाता है। सम्‍यग्‍ज्ञान ही श्रेयोमार्ग की सिद्धि करने में समर्थ होने के कारण जीव को इष्ट है। जीव का अपना प्रतिभास तो निश

जैन चित्रकला

जैन चित्र कला की विशेषता  कला जीवन का अभिन्न अंग है। कला मानव में अथाह और अनन्त मन की सौन्दर्यात्मक अभिव्यक्ति है। कला का उद्भव एवं विकास मानव जीवन के उद्भव व विकास के साथ ही हुआ है। जिसके प्रमाण हमें चित्रकला की प्राचीन परम्परा में प्रागैतिहासिक काल से ही प्राप्त होते हैं। जिनका विकास निरन्तर जारी रहा है। चित्र, अभिव्यक्ति की ऐसी भाषा है जिसे आसानी से समझा जा सकता है। प्राचीन काल से अब तक चित्रकला की अनेक शैलियां विकसित हुईं जिनमें से जैन शैली चित्र इतिहास में अपना विशिष्ट स्थान रखती है। जैन चित्रकला के सबसे प्राचीन चित्रित प्रत्यक्ष उदाहरण मध्यप्रदेश के सरगुजा राज्य में जोगीमारा गुफा में मिलते है। जिसका समय दूसरी शताब्दी ईसापूर्व है।१ ग्यारहवीं शताब्दी तक जैन भित्ति चित्र कला का पर्याप्त विकास हुआ जिनके उदाहरण सित्तनवासल एलोरा आदि गुफाओं में मिलते है। इसके बाद जैन चित्रों की परम्परा पोथी चित्रों में प्रारंभ होती है और ताड़पत्रों, कागजों, एवं वस्त्रों पर इस कला शैली का क्रमिक विकास होता चला गया। जिसका समय ११वीं से १५वी शताब्दी के मध्य माना गया। २ जैन धर्म अति प्राचीन एवं अहिंसा प्रधान