मुल्तान, पाकिस्तान में एक शानदार 150 साल पुराना जैन मंदिर... *जैन मंदिर की दीवारों पर जैन धर्म के सभी तीर्थंकरों के चित्र आज भी मौजूद हैं। मंदिर की दीवार पर नवकार मंत्र अंकित है। यह जैन मंदिर 150 साल पुराना था।* *लेकिन आज इस जैन मंदिर में और इस मंदिर से सटे धर्मशाला में एक जामिया हमीदिया तमिल कुरान मदरसा चल रहा है।* *एक समय इस भव्य जैन मंदिर के प्रांगण में सभी को दो वक्त का भोजन मिलता था।* *जब 1947 में भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ। चारों ओर दंगे हुए थे। भारत से पाकिस्तान या पाकिस्तान से भारत जाने वाली ट्रेनें और बसें टर्मिनस पर पहुंचते ही कब्रिस्तान में तब्दील हो गईं।* *पंजाब के मुल्तान में एक जैन मंदिर था जो बंटवारे के बाद अब पाकिस्तान में है। जैन समुदाय मुल्तान से भारत में मूर्तियों के हस्तांतरण के बारे में चिंतित था। दंगों के कारण वे बस या ट्रेन से भारत नहीं जा सकते थे और न ही पाकिस्तान में रह सकते थे।* *समुदाय के कुछ लोग चार्टर्ड विमान लेने के लिए दिल्ली गए थे। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मि...