१)स्वतंत्रता की लड़ाई में सबसे पहले फाँसी पर चड़ने वाले
लाला हुकम चंद जैन
२)राम मंदिर की लड़ाई में सबसे पहले सीने पर गोली खाने वाले कोठारी जैन बंधु (दो भाई)
३)राम मंदिर की अदालती लड़ाई लड़कर जीत दिलाने वाले वकील श्री हरिशंकर जैन एवं विष्णु शंकर जैन (पिता -पुत्र)
४)स्वतंत्र भारत में राम जी पर फेमस भजन बनाने वाले एवं गाने वाले गायक द लीजेंड स्व॰ श्री रविंद्र जैन
५)भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक डॉ विक्रम ए साराभाई जैन
६)भारत में पहली कार फ़ैक्ट्री खोलने वाले जिन्हें “फादर ऑफ़ ट्रांसपोर्टेशन इन इंडिया ” कहा जाता है
*श्री वालचंद हीराचंद जैन*
७)भारत में पहली विमान फ़ैक्ट्री खोलने वाले महान व्यापारी
श्री वालचंद हीरा चंद जैन
८)भारत में पहला मॉर्डन शिपयार्ड बनाने वाले महान देशभक्त व्यापारी
श्री वालचंद हीराचंद जैन
(पहले भारतीय जहाज एसएस लॉयल्टी ने 5 अप्रैल 1919 को मुंबई से लंदन तक अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय यात्रा की। वालचंद हीराचंद व्यक्तिगत रूप से जहाज पर मौजूद थे।
भारत के स्वतंत्र होने के बाद, उस यात्रा के सम्मान में 5 अप्रैल को राष्ट्रीय समुद्री दिवस घोषित किया गया )
९) भारत के सबसे पहले स्टॉक एक्सचेंज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज bse की स्थापना करने वाले कॉटन किंग श्री प्रेम चंद रॉय चंद जैन जिन्होंने मुंबई में विश्व प्रसिद्ध २५ मंज़िला ऊँचा राजाबाई क्लॉक टावर का निर्माण अपनी माँ के लिए करवाया था
१०)भारत की सबसे बड़ी दवा कंपनी
सन फार्मास्यूटिकल्स
के मालिक
दिलिप सांघवी जैन
११)इन्दु जैन
भारत के बड़े मीडिया ग्रुप बेनेट कोलमैन ऐंड कंपनी की चेयरपर्सन और देश की दूसरी महिला अरबपति
टाइम्स ऑफ इंडिया 28 लाख प्रतियों के साथ दुनिया में किसी भी अंग्रेजी भाषा के अखबार का सबसे बड़ा प्रचलन)
१२).भारत की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनीयो में शुमार लोधा ग्रुप के मालिक
भारत के 14वे सबसे अमीर व्यक्ति
स्वतंत्रता सेनानी के पुत्र महाराष्ट्र कैबिनेट मंत्री श्री मंगल प्रभात जैन (लोधा)
१३)भारत की सबसे बड़ी हीरा कंपनी ब्लू इंडिया कंपनी के मालिक डायमंड किंग
श्री रसेल जैन मेहता (अंबानी के समधी )
१४)भारत की सबसे बड़ी सूक्ष्म सिंचाई फर्म, जिसके मालिक श्री भवरलाल जैन हैं, गांधी रिसर्च फाउंडेशन के संस्थापक भी हैं।
१५)फेविकोल किंग मधुकर जैन पारेख, जो एक जैन धर्मावलंबी हैं, देश में सबसे बड़ी एडहेसिव फर्म चलाते है
१६)राजेश जैन मेहता (राजेश एक्सपोर्ट्स- भारत का सबसे बड़ा सोना और बुलियन निर्यातक)
ये तो सिर्फ़ बानगी है पूरा इतिहास और वर्तमान बताने लगे तो लिखने वाले और पढ़ने वाले भी कम पड़ जाएँगे
social media se saabhaar
Comments
Post a Comment