Skip to main content

आचार्य कुन्दकुन्द का समय

*"मेरा दिल इनको विक्रम की पहली शताब्दि से भी बहुत पहले का कबूल करता है" विद्वान् पाठक, इसका समुचित विचार कर स्वामीजी (आचार्य कुन्दकुन्द) के समय-निर्णय को गहरी गवेषणा में उतर कर समाज की एक खास त्रुटि को पूरा करेंगे।*
       - स्व. पण्डित श्री रामप्रसाद जैन
      (अष्टपाहुड वचनिका की भूमिका से साभार)

*जास के मुखारविन्द तें, प्रकाश भासवृन्द;*
*स्याद्वाद जैन-वैन, इन्दु कुन्दकुन्द से ।*
*तास के अभ्यास तें, विकास भेदज्ञान होत,*
*मूढ़ सो लखे नहीं, कुबुद्धि कुन्दकुन्द से ।* 
*देत हैं अशीस, शीस नाय इंदु चंद जाहि,*
*मोह-मार-खंड मारतंड कुन्दकुन्द से ।* 
*विशुद्धि-बुद्धि-वृद्धि-दा प्रसिद्धि-ऋद्धि-सिद्धि-दा;*
*हुए न हैं, न होंहिंगे, मुनिन्द कुन्दकुन्द से ॥* 
    - कविवर वृन्दावनदासजी

       स्वामी कुन्दकुन्दाचार्य का आसन (स्थान) इस दिगम्बर जैन समाज में कितना ऊँचा है कि *ये आचार्य, मूलसंघ के बड़े ही प्राभाविक (प्रभावशाली) आचार्य माने गये हैं ।* 

      अतएव हमारे प्रधान लोग, मूलसंघ के साथ-साथ कुन्दकुन्दाम्नाय में आज भी अपने को प्रगट कर धन्य मानते हैं, वास्तव में देखा जाय तो जो कुन्दकुन्दाम्नाय है, वही मूलसंघ है; फिर भी मूलसंघ की असलियत कहाँ है - यह प्रगट करने के लिये कुन्दकुन्दाम्नाय को प्रधान माना है और इसी हेतु से मूलसंघ के साथ जो कुन्दकुन्दाम्नाय के लिखने/बोलने की शैली है, वह योग्य भी है; क्योंकि *मूलसंघता, कुन्दकुन्दाम्नाय में ही प्रधानता से मानी जाती है* और इसकी प्रसिद्धि, दिगम्बर समाज में सर्वत्र ही है; अतः किसी के द्वारा विवाद और संदेह को यहां जगह नहीं है।

      आचार्य कुन्दकुन्द के विषय में अष्टपाहुड के भाषाटीकाकार पण्डित जयचन्दजी छाबड़ा तथा पण्डित 'वृन्दावनदासजी आदि अनेक विद्वानों ने भी बहुत से अभ्यर्थनीय वाक्यों से उनका स्तुति-गान किया है, जो कि अद्यावधि उसी रूप में प्रवाहित होकर चला आ रहा है - यह स्वामीजी (आचार्य कुन्दकुन्द) के अलौकिक पाण्डित्य तथा उनकी पवित्र आत्म-परिणति का ही प्रभाव है। 

      *"स्वामी कुन्दकुन्दाचार्य ने अवतरित होकर इस भारतभूमि को किस समय भूषित तथा पवित्रित किया"* 

- इस विषय का निश्चितरूप से अभी तक किसी विद्वान ने निर्णय नहीं किया; क्योंकि कितने ही विद्वानों ने सिर्फ अंदाजे से इनको विक्रम की पांचवी और कितने ही विद्वानों ने तीसरी शताब्दि का होना लिखा है तथा बहुत से विद्वानों ने इनको विक्रम को प्रथम शताब्दि का होना निश्चित किया है और इस मत पर ही प्रायः प्रधान विद्वानों का झुकाव है। 

     संभव है कि यही निश्चितरूप में परिणत हो, परन्तु *मेरा दिल इनको विक्रम की पहली शताब्दि से भी बहुत पहले का कबूल करता है,* कारण कि स्वामीजी ने जितने ग्रन्थ बनाये हैं, उनमें से द्वादशानुप्रेक्षा के अन्त में नाममात्र के सिवाय अपना परिचय नहीं दिया है, परन्तु बोधपाहुड के अंत में गाथा नं. ६१ की एक यह गाथा उपलब्ध है -

*सद्दवियारो हूओ, भासासुत्तेसु जं जिणे कहियं ।*
*सो तह कहियं णायं, "सीसेण य भद्दबाहुस्स" ।। ६१ ।।*

(संस्कृत छाया)
( *शब्दविकारो भूतः, भाषासूत्रेषु यज्जिनेन कथितम्।*
*तत् तथा कथितं, ज्ञातं "शिष्येण च भद्रबाहोः" ॥ ६१ ॥*)

       मुझे इस गाथा का अर्थ, गाथा की शब्द-रचना से ऐसा भी प्रतीत होता है -

       अन्वयार्थ = *जं* - यत्, *जिणे* - जिनेन, *कहियं* - कथितं, *सो* - तत्, *भासा-सुत्तेसु* - भाषा-सूत्रेषु, (भाषारूप-परिणत-द्वादशांग-शास्त्रेषु) *सद्दवियारो भूयो" - शब्द-विकारो भूत:* (शब्द-विकाररूप-परिणतः ) *भद्दबाहुस्स* - भद्रबाहो:, *सीसेण य* - शिष्येनापि, *तह* - तथा, *णायं* - ज्ञातं, *कहियं* - कथितं।

      अर्थात् जो जिनेन्द्रदेव ने कहा है, वही द्वादशांग में शब्दविकार से परिणत हुआ है और भद्रबाहु के शिष्य (आचार्य कुन्दकुन्द) ने उसी प्रकार जाना है तथा कहा है ।

       इस गाथा में जिन भद्रबाहु का कथन आया है, वे भद्रबाहु कौन हैं ? इसका निश्चय करने के लिये उसके आगे की नं. ६२ की गाथा इस प्रकार है -

*बारस-अंग-वियाणं, चउदस-पुव्वंग-विउल-वित्थरणं ।* *"सुयणाणि भद्दबाहू, गमयगुरू भयवओ जयउ" ।। ६२ ।।*

(संस्कृत छाया)
( *द्वादशांग-विज्ञान:, चतुर्दश-पुर्वांग-विपुल-विस्तरणः-विपुल-विस्तरणः ।*
*"श्रुतज्ञानि-भद्रबाहुः गमक-गुरुः भगवान् जयतु" ।। ६२ ।।*)

(हिन्दी छाया)
( *अंग बारह पूर्व चउदश, के विपुल विस्तार विद ।*
*श्री भद्रबाहु गमकगुरु, जयवंत हो इस जगत् में ।। ६२ ।।*)

       यहां द्वादशांग के ज्ञाता एवं चौदह पूर्वांग का विस्ताररूप में प्रसार करनेवाले गमक-गुरु श्रुतज्ञानी भगवान भद्रबाहु जयवंत रहो। 

       (अर्थात् भद्रबाहु नामक आचार्य जयवंत होवें, कैसे हैं? - जिनको बारह अंगों का विशेष ज्ञान है, जिनको चौदह पूर्वो का विपुल विस्तार है; इसीलिए श्रुतज्ञानी हैं, पूर्ण भावज्ञान सहित अक्षरात्मक श्रुतज्ञान उनके था; 'गमक-गुरु' हैं, जो सूत्र के अर्थ को प्राप्त कर, उसी प्रकार वाक्यार्थ करे, उसको 'गमक' कहते हैं, उनके भी गुरुओं में प्रधान हैं, भगवान हैं - सुरासुरों से पूज्य हैं, वे जयवंत होवें।)

      - इन दोनों गाथाओं को पढ़ने से पाठकों को अच्छी तरह विदित होगा कि ये बोधपाहुड की गाथायें श्रुतकेवली भद्रबाहु के शिष्य की कृति हैं और यह अष्टपाहुड ग्रन्थ, निर्विवाद अवस्था में कुन्दकुन्दस्वामीजी के द्वारा बनाया हुआ है; इससे यह सिद्ध होता है कि *स्वामी कुन्दकुन्द, श्रुतकेवली भद्रबाहु के शिष्य हैं - ऐसी अवस्था में कुन्दकुन्द का समय, विक्रम से बहुत बहुत पहले का पड़ता है (सिद्ध होता है।)*

       परन्तु इस गाथा का अर्थ, मान्यवर श्री श्रुतसागर सूरि ने दूसरे ही प्रकार किया है और उसी के आधार पर क निवासी पं जयचन्द्रजी छाबड़ा ने भी किया है, इससे हम पूर्ण रूप में यह निश्चय नहीं लिख सकते कि स्वामीजी का समय विक्रम शताब्दि से पहले का होगा, क्योकि श्रुतसागर सूरि ने जो अर्थ लिखा है, वह किसी विशेष पट्टावली वगैरह के आधार से लिखा होगा, दूसरे वह एक प्रमाणिक तथा प्रतिभाशाली विद्वान् थे - इस वजह उनके अर्थ को अमान्य ठहराया जाय - यह इस तुच्छ लेखक की शक्ति से बाह्य है।

    *फिर भी मुझे उस गाथा का जो अर्थ सूझा है। वह स्पष्टता से ऊपर लिख दिया है। विद्वान् पाठक, इसका समुचित विचार कर स्वामीजी के समय-निर्णय को गहरी गवेषणा में उतर कर समाज की एक खास त्रुटि को पूरा करेंगे।*

*- स्व. पण्डित श्री रामप्रसाद जैन*

(सन् 1950 में प्रकाशित अष्टपाहुड वचनिका की भूमिका से साभार)

Comments

Popular posts from this blog

जैन ग्रंथों का अनुयोग विभाग

जैन धर्म में शास्त्रो की कथन पद्धति को अनुयोग कहते हैं।  जैनागम चार भागों में विभक्त है, जिन्हें चार अनुयोग कहते हैं - प्रथमानुयोग, करणानुयोग, चरणानुयोग और द्रव्यानुयोग।  इन चारों में क्रम से कथाएँ व पुराण, कर्म सिद्धान्त व लोक विभाग, जीव का आचार-विचार और चेतनाचेतन द्रव्यों का स्वरूप व तत्त्वों का निर्देश है।  इसके अतिरिक्त वस्तु का कथन करने में जिन अधिकारों की आवश्यकता होती है उन्हें अनुयोगद्वार कहते हैं। प्रथमानुयोग : इसमें संयोगाधीन कथन की मुख्यता होती है। इसमें ६३ शलाका पुरूषों का चरित्र, उनकी जीवनी तथा महापुरुषों की कथाएं होती हैं इसको पढ़ने से समता आती है |  इस अनुयोग के अंतर्गत पद्म पुराण,आदिपुराण आदि कथा ग्रंथ आते हैं ।पद्मपुराण में वीतरागी भगवान राम की कथा के माध्यम से धर्म की प्रेरणा दी गयी है । आदि पुराण में तीर्थंकर आदिनाथ के चरित्र के माध्यम से धर्म सिखलाया गया है । करणानुयोग: इसमें गणितीय तथा सूक्ष्म कथन की मुख्यता होती है। इसकी विषय वस्तु ३ लोक तथा कर्म व्यवस्था है। इसको पढ़ने से संवेग और वैराग्य  प्रकट होता है। आचार्य यति वृषभ द्वारा रचित तिलोयपन्नत्ति में तीन लोक तथा उ

सम्यक ज्ञान का स्वरूप

*सम्यक ज्ञान का स्वरूप*  मोक्ष मार्ग में सम्यक ज्ञान का बहुत महत्व है । अज्ञान एक बहुत बड़ा दोष है तथा कर्म बंधन का कारण है । अतः अज्ञान को दूर करके सम्यक ज्ञान प्राप्त करने का पूर्ण प्रयास करना चाहिए । परिभाषा -  जो पदार्थ जैसा है, उसे वैसे को वैसा ही जानना, न कम जानना,न अधिक जानना और न विपरीत जानना - जो ऍसा बोध कराता है,वह सम्यक ज्ञान है । ज्ञान जीव का एक विशेष गुण है जो स्‍व व पर दोनों को जानने में समर्थ है। वह पा̐च प्रकार का है–मति, श्रुत, अवधि, मन:पर्यय व केवलज्ञान। अनादि काल से मोहमिश्रित होने के कारण यह स्‍व व पर में भेद नहीं देख पाता। शरीर आदि पर पदार्थों को ही निजस्‍वरूप मानता है, इसी से मिथ्‍याज्ञान या अज्ञान नाम पाता है। जब सम्‍यक्‍त्व के प्रभाव से परपदार्थों से भिन्न निज स्‍वरूप को जानने लगता है तब भेदज्ञान नाम पाता है। वही सम्‍यग्‍ज्ञान है। ज्ञान वास्‍तव में सम्‍यक् मिथ्‍या नहीं होता, परन्‍तु सम्‍यक्‍त्‍व या मिथ्‍यात्‍व के सहकारीपने से सम्‍यक् मिथ्‍या नाम पाता है। सम्‍यग्‍ज्ञान ही श्रेयोमार्ग की सिद्धि करने में समर्थ होने के कारण जीव को इष्ट है। जीव का अपना प्रतिभास तो निश

जैन चित्रकला

जैन चित्र कला की विशेषता  कला जीवन का अभिन्न अंग है। कला मानव में अथाह और अनन्त मन की सौन्दर्यात्मक अभिव्यक्ति है। कला का उद्भव एवं विकास मानव जीवन के उद्भव व विकास के साथ ही हुआ है। जिसके प्रमाण हमें चित्रकला की प्राचीन परम्परा में प्रागैतिहासिक काल से ही प्राप्त होते हैं। जिनका विकास निरन्तर जारी रहा है। चित्र, अभिव्यक्ति की ऐसी भाषा है जिसे आसानी से समझा जा सकता है। प्राचीन काल से अब तक चित्रकला की अनेक शैलियां विकसित हुईं जिनमें से जैन शैली चित्र इतिहास में अपना विशिष्ट स्थान रखती है। जैन चित्रकला के सबसे प्राचीन चित्रित प्रत्यक्ष उदाहरण मध्यप्रदेश के सरगुजा राज्य में जोगीमारा गुफा में मिलते है। जिसका समय दूसरी शताब्दी ईसापूर्व है।१ ग्यारहवीं शताब्दी तक जैन भित्ति चित्र कला का पर्याप्त विकास हुआ जिनके उदाहरण सित्तनवासल एलोरा आदि गुफाओं में मिलते है। इसके बाद जैन चित्रों की परम्परा पोथी चित्रों में प्रारंभ होती है और ताड़पत्रों, कागजों, एवं वस्त्रों पर इस कला शैली का क्रमिक विकास होता चला गया। जिसका समय ११वीं से १५वी शताब्दी के मध्य माना गया। २ जैन धर्म अति प्राचीन एवं अहिंसा प्रधान