Skip to main content

खाद्य पदार्थों के नाम संस्कृत में | Food Names in Sanskrit

खाद्य पदार्थों के नाम संस्कृत में | Food Names in Sanskrit
सुबह का नाश्ता (Breakfast) – प्रातराशः
दोपहर का भोजन (Lunch) – अहराशः
रात का खाना (Dinner) – नक्ताशःरोटी (Bread) – मृदुरोटिका
अन्न (Grain) – अन्नम्
आटा (Flour) – चूर्णम्
पुरी (Puri) – पूरिका
बाजरा (Millet) – प्रियंगुः
गेहूँ (Wheat) – गोधूमः
धान (Grain) – धान्यम्
जौ (Barley) – यवः
मूँगफली (Peanuts) – मुद्गफली
मूँग (Coral) – मुद्गः
उड़द (Urad) – माषः
गेहूं की रोटी (Wheet Roti) – गोधूमरोटिका
तली हुई रोटी (Fried Roti) – अङ्गाररोटिका
तेल वाली रोटी (Oiled Roti) – तैलरोटिका
ज्वार की रोटी (Jowari Roti) – जूर्णरोटिका
रागी रोटी (Ragi Roti) – कोद्रवरोटिका
गेहूं उपमा (Wheet Upama) – गोधूमपिष्टिका
परौंठा (Protha) परौंट:
चितरना (Chitranna) – चित्रान्नम्
तिल – तिलः
मसूर (Lentil) – मसूरः
दाल (Dal) – सूपः, द्धिदलम्
करी (Curry) – व्यञ्जनम्
दाल करी (Dal Curry) – शाकसूपः
अचार (Pickle) – उपदंशः
चटनी (Chutuney) – उपसेचनम्
सब्जी (Sabji) व्यंजनम्
सब्जी का सूप (Vegetable Soup) – शाकतरला
तली हुई सब्जी (Fried Curry) – भर्जितशाकम्
भरवां करी (Stuffed Curry) – सोपस्करशाकः
रायता (Raita) दाधेयम्
सांभर (Sambar) – क्वथितम्
इडली (Idly) – शाल्यपूपः
खिचड़ी (Khichri) कृशर:, कृशरा
पुलिहोरा (Pulihora) – कृसरान्नाम्
इमली की चटनी (Tamarind Chutney) – तिन्त्रिण्युपसेचनम्
पापड़ (Papad) – पर्पटः
पापड़ खिलाया (Disigned Papad) – परिकल्पवर्ध्यम्
चावल पापड़ (Rice Papad) – सागुवर्ध्यम्
मूंग का पापड़ (Moong Papad) – मुद्गपर्पटः
हलवा (Halwa) लप्सिका, संयाव:
पाणि पुरी (Pani Puri) – जलपूरीका
समोसा (Samosa) – समाशः
पालक पकोड़े (Palak Pakodi) – जीवन्तीपक्ववटी
पकौड़ी (Pakodi) – पक्ववटी
चिप्स (Chips) – कासालुः
स्नैक्स (Snacks) – उपाहारः
चॉकलेट (Chocolate) – चाकलेहः
पिज़्ज़ा (Pizza) – पिष्टजा
बर्गर (Burger) – शाकरोटिका
सैंडविच (Sand Witch) – सम्पुटाशः
फ्रूट जैम (Fruit Jam) – फलपाकः
फलों का रस (Fruit Juice) – फलरसः
आइस क्रीम (Ice Cream) – पयोहिमम्
मसाला डोसा (Masala Dosa) – सोपस्करदोसा
प्याज डोसा (Onion Dosa) – पलांडुदोसा
मूंग डोसा (Moong Dosa) – मुद् गदोसा
कालाग्राम डोसा (Blackgram Dosa) – माषदोस
तला हुआ चना (Fried Chana) – अभ्यूषः
रागी का दाना (Ragi Grain) – को�

Comments

Popular posts from this blog

जैन ग्रंथों का अनुयोग विभाग

जैन धर्म में शास्त्रो की कथन पद्धति को अनुयोग कहते हैं।  जैनागम चार भागों में विभक्त है, जिन्हें चार अनुयोग कहते हैं - प्रथमानुयोग, करणानुयोग, चरणानुयोग और द्रव्यानुयोग।  इन चारों में क्रम से कथाएँ व पुराण, कर्म सिद्धान्त व लोक विभाग, जीव का आचार-विचार और चेतनाचेतन द्रव्यों का स्वरूप व तत्त्वों का निर्देश है।  इसके अतिरिक्त वस्तु का कथन करने में जिन अधिकारों की आवश्यकता होती है उन्हें अनुयोगद्वार कहते हैं। प्रथमानुयोग : इसमें संयोगाधीन कथन की मुख्यता होती है। इसमें ६३ शलाका पुरूषों का चरित्र, उनकी जीवनी तथा महापुरुषों की कथाएं होती हैं इसको पढ़ने से समता आती है |  इस अनुयोग के अंतर्गत पद्म पुराण,आदिपुराण आदि कथा ग्रंथ आते हैं ।पद्मपुराण में वीतरागी भगवान राम की कथा के माध्यम से धर्म की प्रेरणा दी गयी है । आदि पुराण में तीर्थंकर आदिनाथ के चरित्र के माध्यम से धर्म सिखलाया गया है । करणानुयोग: इसमें गणितीय तथा सूक्ष्म कथन की मुख्यता होती है। इसकी विषय वस्तु ३ लोक तथा कर्म व्यवस्था है। इसको पढ़ने से संवेग और वैराग्य  प्रकट होता है। आचार्य यति वृषभ द्वारा रचित तिलोयपन...

णमोकार महामंत्र के 9 रोचक तथ्य

9 अप्रैल 2025 विश्व नवकार सामूहिक मंत्रोच्चार पर विशेष – *णमोकार महामंत्र के 9 रोचक तथ्य* डॉ.रूचि अनेकांत जैन प्राकृत विद्या भवन ,नई दिल्ली १.   यह अनादि और अनिधन शाश्वत महामन्त्र है  ।यह सनातन है तथा श्रुति परंपरा में यह हमेशा से रहा है । २.    यह महामंत्र प्राकृत भाषा में रचित है। इसमें कुल पांच पद,पैतीस अक्षर,अन्ठावन मात्राएँ,तीस व्यंजन और चौतीस स्वर हैं । ३.   लिखित रूप में इसका सर्वप्रथम उल्लेख सम्राट खारवेल के भुवनेश्वर (उड़ीसा)स्थित सबसे बड़े शिलालेख में मिलता है ।   ४.   लिखित आगम रूप से सर्वप्रथम इसका उल्लेख  षटखंडागम,भगवती,कल्पसूत्र एवं प्रतिक्रमण पाठ में मिलता है ५.   यह निष्काम मन्त्र है  ।  इसमें किसी चीज की कामना या याचना नहीं है  । अन्य सभी मन्त्रों का यह जनक मन्त्र है  । इसका जाप  9 बार ,108 बार या बिना गिने अनगिनत बार किया जा सकता है । ६.   इस मन्त्र में व्यक्ति पूजा नहीं है  । इसमें गुणों और उसके आधार पर उस पद पर आसीन शुद्धात्माओं को नमन किया गया है...

सम्यक ज्ञान का स्वरूप

*सम्यक ज्ञान का स्वरूप*  मोक्ष मार्ग में सम्यक ज्ञान का बहुत महत्व है । अज्ञान एक बहुत बड़ा दोष है तथा कर्म बंधन का कारण है । अतः अज्ञान को दूर करके सम्यक ज्ञान प्राप्त करने का पूर्ण प्रयास करना चाहिए । परिभाषा -  जो पदार्थ जैसा है, उसे वैसे को वैसा ही जानना, न कम जानना,न अधिक जानना और न विपरीत जानना - जो ऍसा बोध कराता है,वह सम्यक ज्ञान है । ज्ञान जीव का एक विशेष गुण है जो स्‍व व पर दोनों को जानने में समर्थ है। वह पा̐च प्रकार का है–मति, श्रुत, अवधि, मन:पर्यय व केवलज्ञान। अनादि काल से मोहमिश्रित होने के कारण यह स्‍व व पर में भेद नहीं देख पाता। शरीर आदि पर पदार्थों को ही निजस्‍वरूप मानता है, इसी से मिथ्‍याज्ञान या अज्ञान नाम पाता है। जब सम्‍यक्‍त्व के प्रभाव से परपदार्थों से भिन्न निज स्‍वरूप को जानने लगता है तब भेदज्ञान नाम पाता है। वही सम्‍यग्‍ज्ञान है। ज्ञान वास्‍तव में सम्‍यक् मिथ्‍या नहीं होता, परन्‍तु सम्‍यक्‍त्‍व या मिथ्‍यात्‍व के सहकारीपने से सम्‍यक् मिथ्‍या नाम पाता है। सम्‍यग्‍ज्ञान ही श्रेयोमार्ग की सिद्धि करने में समर्थ होने के कारण जीव को इष्ट है। जीव का अपना प्रतिभ...